रायपुर
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के स्थिति की जानकारी ली। माह जून-जुलाई 2021 में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निदेर्शों के क्रियान्वयन-पालन के प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही राज्य अलंकरण 2021 के लिए चयन प्रक्रिया की प्रगति के विषय में भी चर्चा की गई।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न स्थानों-अवसरों पर किए गए 892 घोषणाओं में से 644 घोषणाओं पर अमल कर लिया गया है। शेष घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है। राज्य अलंकरण 2021 के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन इस सप्ताह के अंत तक कर लिया जाएगा। मुख्य सचिव ने लंबित घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निदेर्शों का क्रियान्वयन यथा शीघ्र किए जाने के निर्देश विभागीय सचिवों को दिए है। साथ ही जन शिकायत निवारण पोर्टल में प्राप्त आवेदन एवं निराकृत आवेदनों की अधतन स्थिति की प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव सामान्य प्रशासन डी.डी. सिंह, सचिव स्वास्थ्य विभाग सुश्री शहला निगार, विशेष सचिव कृषि डॉ. एस.भारतीदासन उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव वाणिज्यकर गौरव द्विवेदी, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव वित्त श्रीमती अलरमेल मंगई डी., सचिव जल संसाधन अन्बलगन पी., सचिव गृह धनंजय देवांगन, सचिव श्रम विभाग अमृत कुमार खलखो, सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।