भोपाल. मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच बातचीत नहीं बन पाने के बाद अब सरकार खुद शराब बेच रही है। भोपाल में पिछले दो दिनों से शराब की दुकानों के बाहर 1-1 किलोमीटर लंबी लाइन देखी जा सकती है। ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है।
दरअसल, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए बुधवार को एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि शिवराज जी, प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित अन्य स्थानो पर अभी तक धार्मिक स्थल नहीं खुले है, उन्हें तो कम से कम खुलवा दीजिए।देश के अधिकांश स्थानो पर यह खुल चुके है और मैंने पूर्व में भी यह मांग की थी।प्रदेश में सरकारी शराब की दुकाने तो आपने खुलवा ही दी है। मंदिर भी खुलवा दीजिए।
देवालय से कोरोना और मदिरालय से कोरोना नहीं। यह सरकार की कैसी सोच व कैसा निर्णय है?