भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि लॉकडाउन की वजह से धार्मिक स्थलों और सभी धर्मों के पंडितों और मौलवियों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करे। उन्होंने धार्मिक स्थलों को 5000 रुपए प्रतिमाह और मौलवियों को 7500 रुपए प्रतिमाह देने की मांग की है।
अतीत से सबक लेते हुए, पूर्व सीएम कमलनाथ ने अब धार्मिक स्थलों के लिए अतिरिक्त राहत के अलावा सभी धर्मों के मौलवियों के लिए राहत पैकेज की मांग की है। इससे पहले, उन्होंने केवल मंदिरों के पुजारियों के लिए एक विशेष राहत पैकेज की मांग की थी।