भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जोबट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की पहली सभा करने जा रहे हैं। वे रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कई सभाएं कर चुके हैं, लेकिन जोबट में सोमवार को उनकी पहली चुनावी सभा होगी। कमलनाथ सोमवार को जोबट क्षेत्र में दो सभाएं लेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटले के समर्थन में उनकी पहली सभा भाभरा में होगी। इससे पहले चंद्रशेखर आजाद की समाधि स्थल पर भी कमलनाथ जाएंगे। उनकी दूसरे सभा उदयगढ़ में होगी। वहीं आज दिग्विजय सिंह ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र के पंधाना में कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह के समर्थन में सिगोट में सभा की। दोपहर में वे नेपानगर में सभा करेंगे। इसके बाद उनकी ओंकारेश्वर और हथियाबाबा में भी सभाएं होगी। दिग्विजय सिंह उपचुनाव में यह पहली सभा कर रहे हैं। उनका इसके अलावा फिलहान उपचुनाव प्रचार का कोई अन्य कार्यक्रम नहीं बना है।