न्यूज डेस्क- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासन में वेयर हाउस घोटाले की जांच के लिए निर्देश कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए है। मामले की जांच सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारी टीम बनाकर करेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार निजी वेयर हाउस को खरीदी केंद्र बना कर लाभ पहुंचाने का काम किया था। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हक के पैसों पर डाका डालने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचाया जाएगा।
Edit By RD Burman