भोपाल (न्यूज डेस्क) : मध्य प्रदेश में शराब के मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है। प्रदेश में सरकार द्वारा राजस्व जुटाने के लिए कोरोना संकटकाल शराब की दुकाने खोल दी है। जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि शिवराज सिंह चौहान दौहरी चरित्र वाले राजनेता हैं। कांग्रेस शासन काल के दौरान शराब को लेकर शिवराज सिंह चौहान विरोध जताया करते थे।
ट्वीट कर शिवराज पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार के दौरान शिवराज सिंह शराब को लेकर बहन-बेटियों के साथ बैठकर धरना दिया करते थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्वीट के साथ फोटो शेयर करत हुए लिखा कि, पहले बहन-बेटियों के साथ शराब को लेकर बहन-बेटियों के साथ धऱना दिया करते थे। अब बहन बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बैठा दिया है।