मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड की मोस्ट सेनसेशन एक्ट्रेस कंगना रनौत की तस्वीरें सोशल मिडिया पर छाई हुई है। कंगना ने अपने 48 करोड़ रुपये के भव्य बंगले की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की है।बतो दे की कंगना इन दिनों लॉकडॉउन में अपने हिमाचल प्रदेश के घर में अपने परिवार के साथ चिल करने में व्यस्त हैं।जहां उन्होने एक खुबसूरत बंगला खरीदा है।इस बंगले में उन्होनें अपना एक ऑफिस भी बनाया है।एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “पिछले तीन-चार सालों से, मैं नेचर को लेकर काफी जागरूक हुई हूं।इसलिए उन्होने ज्यादातर हिस्से को प्लास्टिक मुक्त बनाने को निर्णाय लिया था,और हरियाली को ज्यादा जगह दी है।
कंगना का सपना हुआ सच
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी नए कार्यालय की कुछ तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था, “उसने 10 साल पहले यह सपना देखा था और आज हमने इसे भी देखा है।अगर लोग ईमानदारी और सच्चाई के साथ सबकुछ हासिल कर सकते हैं।कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी नए कार्यालय की कुछ तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था, “उसने 10 साल पहले यह सपना देखा था और आज हमने इसे भी देखा है, अगर लोग ईमानदारी और सच्चाई के साथ सबकुछ हासिल कर सकते हैं। Edit By- (Neha Yadav)