बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को इंस्पायर करते आए हैं। इस हफ्ते प्रीमियर नाइट और इवेंट में कई ऐसे सेलेब्स को स्पॉट किया गया है जिनके लुक सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट हाल ही में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अंजू मोदी द्वारा डिजाइन किया हुआ हैवी एब्राइडरी वाला वेलवेट और आॅर्गेंजा फैब्रिक वाला सूट पहना था। डिजाइनर की आॅफिशियल वेबसाइट में इस सूट की कीमत 2.5 लाख रुपए है। इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने तीन लड़ी वाला मोतियों और कुंदन से बना हार और गोल्डन ईयररिंग पहने थे। सारा अली खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चका चक गाने में डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस सफेद रंग का आॅर्गेंजा सिल्क लहंगा पहनी हुई थीं। ये लहंगा एक्ट्रेस ने लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड के लिए पहना था। लहंगा अनीता डोगरे कि डिजाइनर कलेक्शन का है जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है। तारा सुतारिया की फिल्म तड़प 3 दिसम्बर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रीमियर में एक्ट्रेस ब्लैक ग्लैमरस गाउन में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने गौरी और नैनिका की स्पेगिटी स्ट्रैप वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस को मेगन कंसेसियो ने स्टाइल किया था। ब्लैक ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड चोकर और ब्लैक पंप हील्स पहना था।
