बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस स्टार लिएंडर पेस की कुछ खूब तस्वीरों ने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है। किम और लिएंडर की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दोनों रोमांटिक पोज़ देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में से एक में किम के साथ लिएंडर पेस नजर आ रहे हैं और उन्होंने ऐक्ट्रेस को बांहों में भर रखा है। इन तस्वीरों में किम शर्मा इंडियन अटायर में काफी जंच रही हैं। ऑरेंज कलर की ड्रेस में किम शर्मा किसी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। हाल ही में किम और लिएंडर पेस किसी दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंचे थे। ये तस्वीरें उसी फंक्शन की हैं। किम इस ड्रेस में जितनी खूबसूरत दिख रही हैं, लिएंडर पेस इंडियन आउटफिट कुर्ता और पायजामे में उतने ही हैंडसम दिख रहे हैं। हाल ही में किम शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए लिएंडर भी बहामास पहुंचे थे, जहां उनका 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इस वकेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं। किम और लिएंडर के अफेयर को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों पिछले साल गोवा वकेशन पर पहुंचे थे। दोनों जिस होटेल में ठहरे थे वहां के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की गईं थी।