न्यूज डेस्क- राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी एंबुलेंस में बैठकर विधानसभा पहुंचे। पीपीई किट पहने कुणाल चौधरी ने एंबुलेंस से विक्ट्री का निशान दिखाया। कुणाल चौधरी के वोटिंग के लिए खास इंतजाम किए गए है। संक्रमण से बचाव के लिए उन्हों पीपीई किट पहनाई गई है। साथ ही विधानसभा परिसर में सेनेटाइजेशन के इंतजाम भी किए गए है।
कुणाल चौधरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से वो वोट डालने के लिए एंबुलेंस से विधानसभा पहुंचे।