भोपाल. राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। इस दौरान प्रदेश के सारे शासकीय संस्थान कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनऊ में होने वाले राज्यपाल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। कैबिनेट बैठक भी सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हो जाएगी, नियमित विषयों पर चर्चा नहीं होगी।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टंडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। टंडन की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।