रायपुर। केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएँ विभाग के निदेर्शानुसार एवं कलेक्टर रायपुर के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक ऋण शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर को 11 बजे से स्थान कलेक्टोरेट परिसर स्थित टाउन हॉल में किया जाएगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अमित रंजन ने बताया कि रायपुर जिले में आयोजित व्यापक ऋण शिविर में जिले के सभी बैंक भाग ले रहे है। जिसमें सभी बैंको के स्टाल लगाये जायेंगे एवं सभी बैंक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। इस व्यापक ऋण शिविर में सरकार द्वारा प्रायोजित व अन्य ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं स्वीकृति पत्र भी वितरण किया जायेगा। व्यापक ऋण शिविर में शासकीय योजनाओं द्वारा प्रायोजित ऋण पीएम स्वनिधि, पी.एम.एम.वाई, एस.यू.आई, इसिएलजीएस, ए.आइ.एफ, पी.एम.ई.जी.पी, ए.एच.एफ, आत्मनिर्भर भारत योजना एवं राज्य की अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी सम्मिलित होंगी। इस व्यापक ऋण शिविर का मुख्य उद्देश्य रायपुर जिले में ऋण के प्रवाह को बढ़ाना है।