Friday, December 19

लव जिहाद: संदेही युवक की दुकान में आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़

लव जिहाद: संदेही युवक की दुकान में आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़


खंडवा

खंडवा के आदिवासी बाहुल्य खालवा के गांव गुलाई माल में सांप्रदायिक तनाव फैला गया है। यहां लव जिहाद को लेकर आक्रोशित समाज ने मुस्लिम युवक की दुकान और मकान में तोड़फोड़ कर दी। युवक और युवती घर पर नहीं मिले। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

खालवा थाना क्षेत्र के गांव गुलाई माल में मंगलवार रात एक 19 वर्षीय युवती को गांव का ही मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिवार वालों को इसकी जानकारी लग गई। धीरे-धीरे चर्चा पूरे गांव में फैल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के घर और उसकी दुकान में हमला कर दिया और तोड़फोड़ की गई।

बवाल की सूचना मिलते ही रात को ही खालवा पुलिस ने मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।बुधवार को उपद्रव की आशंका पर रिजर्व पुलिस और आसपास थानों से बल बुलाया गया। गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

युवती के घर के रास्ते पर थी गैरेज की दुकान

युवती के घर के रास्ते पर उसकी ऑटो गैरेज की दुकान है। करीब 3 हजार की आबादी वाले गुलाई माल में मुस्लिम परिवार के 4 से 5 घर हैं। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया हालात नियंत्रण में है, संदेही लड़के की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *