Wednesday, December 11

मंत्रिमंडल विस्तार टला, पीसी शर्मा बोले- ‘भाजपा में मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई चल रही है’

मंत्रिमंडल विस्तार टला, पीसी शर्मा बोले- ‘भाजपा में मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई चल रही है’


भोपाल. मध्यप्रदेश में 20 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होना है और उससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करना जरूरी है। 20 मार्च को सरकार भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता में आई थी, लेकिन 100 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं पा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई आला नेताओं से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान ने शिवराज को नए चेहरों को मौका देने की सलाह दी है। ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार दो-तीन दिन और टल सकता है। इसी बीच सोमवार दोपहर को अचानक गृह एवं स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली बुलाने से मध्यप्रदेश की राजनीति में एक अलग मोड़ आने की संभावना है। शिवराज मंगलवार सुबह भोपाल वापस आ गए हैं।

बीजेपी में चल रही इस खींचतान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा में आपस में मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई चल रही है। सत्ता की लोलुपता इतनी है कि अपने प्रदेश के राज्यपाल का भी इंतजार नहीं कर रहे कि वह ठीक हो जाए। किराए का राज्यपाल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी मे उथल पुथल चल रही है और  बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। वहीं, खरीद फरोख्त में शामिल नेताओं को महत्व दिया जा रहा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *