Friday, December 13

मैथिल ब्राम्हण सभा महिला मण्डल की निर्विरोध चुनी गई शोभिता अध्यक्ष, प्रिया सचिव व सत्यभामा सहसचिव

मैथिल ब्राम्हण सभा महिला मण्डल की निर्विरोध चुनी गई शोभिता अध्यक्ष, प्रिया सचिव व सत्यभामा सहसचिव


रायपुर
कोरोना संक्रमण काल के चलते मैथिल ब्राम्हण सभा रायपुर महिला मण्डल के चुनाव दो वर्षों से नहीं हो सके थे। चुनाव के लिये सभा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती शोभिता पाठक अध्यक्ष, श्रीमती प्रिया ठाकुर सचिव तथा श्रीमती सत्यभामा ठाकुर सहसचिव चुना गया।

पुरानी बस्ती स्थित विद्यापति भवन में पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक श्रीमती सुमन मिश्रा के सानिध्य में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में दोपहर महिला मण्डल का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान संस्था के संरक्षक पं. विजय कुमार झा भी उपस्थित थे । उन्होंने बताया है कि महिला मण्डल के निर्वाचन में समाजिक एकजुटता का परिचय देते हुए मतदान की स्थिति उत्पन्न न होने व आपसी सामंजस्य से श्रीमती शोभिता पाठक अध्यक्ष, श्रीमती प्रिया ठाकुर सचिव तथा श्रीमती सत्यभामा ठाकुर सहसचिव निर्वाचित हुई। महिलाओं की भारी गहमा गहमी व चुनावी उत्साहपूर्ण वातावरण के अवसर पर सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि स्वरूप जयश्री मिश्रा, श्रीमती पदमा झा, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्रीमती तारा झा, श्रीमती उषा झा, श्रीमती जया झा, श्रीमती माला झा,श्रीमती रागिनी ठाकुर, श्रीमती अल्पना झा श्रीमती भावना ठाकुर श्रीमती मृदुला झा आदि शामिल थे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत् कर महिलाओं के चहुमुखी विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *