न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)- भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में पुलिस को दस दिन का मासूम बच्चा मिला हैं। बच्चे को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया हैं। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच के बाद बताया कि बच्चा कुपोषण का शिकार हैं। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में पीआईसीयू में रखा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद रोड पर बने बीआरटीएस बस स्टॉप में पुलिस के जवानों को बच्चे की रोने के आवाज आई, पास जाकर मौके पर पुलिस के जवानों ने बच्चे की मां की तलाश की लेकिन उसे वो नहीं मिली। बच्चे की हालत को देखते हुए तुरंत उसे जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
भूख से लाचार मां ने बच्चे को छोड़ा
आसपास पूछताछ में लोगों ने बताया की कई दिनों से एक महिला दो बच्चों के साथ यहां रह रही थी। उसके अपने बच्चे के लिए कई बार लोगों से खाने की और दूध की मदद भी मांगी थी। कोरोना महामारी के चलते शायद वो महिला इस बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी। यहीं कारण होगा कि शायद एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ दिया।पुलिस बच्चे की मां की तलाश में जुटी हुई हैं, फिलहाल बाल कल्याण समिति ने मां को खोजने का जिम्मा चाइल्ड लाइन को सौंपा है।