Saturday, July 27

बस्तर राजा के साथ गुहार लगाने राजभवन पहुंचे मांझी व चालकी

बस्तर राजा के साथ गुहार लगाने राजभवन पहुंचे मांझी व चालकी


रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में इसाई मिशनरियों की सक्रियता और मतांतरण (धर्मांतरण) की शिकायत लेकर सात जिलों के मांझी और चालकी (समाज प्रमुख) राजभवन पहुंचे। बस्तर के राजा कमलचंद भंजदेव के साथ उन्होंने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की। शिकायत की कि बाहरी व्यक्ति आते हैं और कहते हैं कि तुम देवी देवताओं को मत मानों। राज्यपाल ने उन्हें मतांतरण की शिकायत तत्काल स्थानीय प्रशासन को देने की सलाह दी। साथ ही आश्वस्त किया कि वे भी इस संंबंध में राज्य सरकार को निर्देश देगीं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से राज्य में मतांतरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बस्तर समेत राज्य के आदिवासी क्षेत्रों से इसको लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। अब तक कई आदिवासी संगठन इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा चुके हैं। अब राजा के साथ मांझी और चालकी के इस मामले में राजभवन पहुंचने से मामला और गंभीर हो गया है। जानकारों के अनुसार आदिवासी समाज में आज भी मांझी और चालकी की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाल ही में बस्तर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इनके साथ बैठक कर भोजन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *