न्यूज डेस्क – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक नाबालिग को जिंदा जलाने का मामल सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिक के साथ गांव के दो नाबालिग आरोपियों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। लेकिन अपनी करतूत में नाकाम दोनों आरोपियों ने पीड़िता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेमेतरा पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।