Wednesday, September 18

विधायक पप्पू पांडे के भतीजे को पंचायत चुनाव में मिली हार

विधायक पप्पू पांडे के भतीजे को पंचायत चुनाव में मिली हार


 गोपालगंज
बिहार पंचायत चुनाव में 5वें फेज की वोटिंग के बाद काउंटिंग  का दौर जारी है, साथ ही लगातार नतीजे भी सामने आ रहे हैं। गोपालगंज के हथुआ प्रखंड में भी काउंटिंग के बाद चौंकाने वाले रिजल्ट आए हैं। यहां जेडीयू के दबंग विधायक पप्पू पांडे  के भतीजे मुकेश पांडे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से चुनाव हार गए हैं।

जेपी यादव की भाभी ने मुकेश पांडे को हराया
मुकेश पांडे गोपालगंज जिला परिषद के चेयरमैन भी थे। अभी जेपी यादव ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद हैं। उन्हें जेपी यादव की भाभी माधुरी देवी से 904 वोटों से शिकस्त मिली है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। वहीं चुनाव नतीजों के बाद पप्पू पांडे और मुकेश पांडे के समर्थकों में मायूसी है।

चैनपुर पंचायत से कृष्णा शाही की बहन बनीं मुखिया
हथुआ के चैनपुर पंचायत से बीजेपी के दिवंगत नेता कृष्णा शाही की बहन बबीता शाही चुनाव जीत गई हैं। मुखिया प्रत्याशी के लिए कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही अपनी ननद बबिता शाही से 200 वोट से चुनाव हार गईं। हथुआ प्रखंड के ही सिंगाहा पंचायत से अजय मिश्रा चुनाव जीते हैं। इसी प्रखंड के सेमरा पंचायत से जेल में बंद कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय मुखिया बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *