कोरोना संक्रमण के बीच मप्र की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरु होती नजर आ रह हैं। उपचुनाव की तैयारियों के साथ नगरीय निकाय चुनाव की कवायद तेज होती दिखाई दे रही हैं। महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाए जाने के फैसले के बाद अब निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया भी एक जून से शुरू की जा रही है। मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जा सकता हैं। इसके लिए 9 जुलाई तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी और 15 जुलाई तक दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
आयोग ने अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाइड-लाइन का पूरा पालन करने के निर्देश दिए हैं। दावा-आपात्ति केंद्रो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने भी निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के कंटेनमेंट जोन में फिलहाल मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्रवाई स्थगित की गई हैं। कंटेनमेंट जोन से बाहर आने के बाद इन क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया जाएगा।