Monday, September 16

म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का कोरोना से निधन, अंतिम यात्रा में महज दो लोग होंगे शामिल

म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का कोरोना से निधन, अंतिम यात्रा में महज दो लोग होंगे शामिल


मुंबई. म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का रविवार देर रात कोरोना से निधन हो गया। वे 42 साल के थे। सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट ने वाजिद के निधन की वजह कोरोना वायरस इंफेक्शन बताया। सलीम ने कहा, ‘तकरीबन 6 महीने पहले वाजिद को किडनी की समस्या हुई थी और फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उसके बाद से उनकी इम्युनिटी काफी कम हो गयी थी। जहां तक मुझे पता है पहले वाजिद को गले का इंफेक्शन हुआ और फिर उन्हें कोरोना वायरस होने की खबर आई। इम्युनिटी लेवल डाउन होने की वजह से ही उन्हें कोरोना वायरस हुआ था।’

-करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से हुई, वो डायबटिक भी थे।

-कोरोना के लक्षण दिखने और सुरक्षा कारणों के चलते वाजिद की अंतिम यात्रा में महज दो लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है।

– वाजिद को वर्सोवा के क्रबिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया जाएगा. उनकी कब्र इरफान खान के बगल में होगी।

-साजिद-वाजिद सलमान खान के पसंदीदा म्यूजिक कम्पोजर, वाजिद ने पहला और आखिरी गाना उन्हीं के लिए तैयार किया।

– वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *