Wednesday, September 18

 प्रधानमंत्री आवाज योजना की में लापरवाही उजागर,नगर पंचायत सीएमओ निलंबित, रायसेन कलेक्टर ने की कार्रवाई

 प्रधानमंत्री आवाज योजना की में लापरवाही उजागर,नगर पंचायत सीएमओ निलंबित, रायसेन कलेक्टर ने की कार्रवाई


न्यूजडेस्क(रायेसन)-प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने के मामले में नगर पंचायत सुल्तानपुर में पदस्थ सीएमओ अरुण श्रीवास्तव पर निलंबन की गाज गिरी हैं। लंबे समय से योजना में लापरवाही की शिकायत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को मिल रही थी। शिकायतों की शुरुआती जांच में सीएमओ को लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। जांच में बिजली उपकरणों की खरीदी में भी नियमों के पालन न करने की बात भी सामने आई। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए और जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने सीएमओ अरुण श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए और मामले की पूरी जांच करवाने के आदेश भी दिए।

Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *