Saturday, July 27

स्वच्छता के लिए नपा ने रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया

स्वच्छता के लिए नपा ने रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया


पिपरिया  
नगर को साफ स्वच्छ रखने को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी रात्रिकालीन सफाई अभियान के अंतर्गत नगर में साफ-सफाई कर रहे है। वही नगर को साफ स्वच्छ बनाने तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें नपा प्रभारी सीएमओ मनोहर लाल चौरसिया,रूपेश मौर्य,याशीन खान,जयकुमार नाग के नेतृत्व में सभी स्वच्छता कर्मियों के द्वारा नगर के मंगलवारा चौक से लेकर सांडिया रोड,मातामार्ग संगम,पुराना गल्ला बाजार,सीमेंट रोड तक सघन साफ सफ ाई कार्य किया गया। अभियान में सौरभ श्रीवास्तव,राजीव करोसिया,प्रदीप पटैल,कपिल नरवारे सहित स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।

प्रभारी सीएमओ मनोहर लाल चौरसिया ने बताया नगर में चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में शासकीय अमले, स्वयंसेवी संगठन, वॉलिंटियर्स के सहयोग से साफ.सफाई कार्य के साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा तथा आवश्यक रूप से जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी। नगरपालिका के सभागार में नपा प्रभारी सीएमओ मनोहरलाल चौरसिया ने वार्ड सफाई प्रभारियों की बैठक लेकर दिए सख्त निद्रेश दिये। उन्होने सफाई प्रभारियों को निद्रेश देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है जिससे नगर के सभी वार्डो में कचरा अधिक निकलेगा इस पर विशेष ध्यान देना है। वही रात्रिकालीन सफाई अभियान में भी वार्ड प्रभारी मौजूद रहेंगे। जिससे नगर को साफ स्वच्छ बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *