Monday, January 13

नीट पीजी: माह के अंत तक शुरू होगी MD-MS की काउंसलिंग

नीट पीजी: माह के अंत तक शुरू होगी MD-MS की काउंसलिंग


भोपाल
नीट पीजी एमडी-एमएस की काउंसलिंग इस महीने के  अंत तक शुरू की जाएगी। इसके लिए डॉयरेक्टोरेट आॅफ मेडिकल एजुकेशन द्वारा प्रदेशभर के सभी सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों से डेटा जुटाया जा रहा है। वहीं,आॅल इंडिया लेवल कोटे की जानकारी केंद्र को भेज दी गई है उसकी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है इसके बाद स्टेट लेवल काउंसलिंग शुरू की जाएगी। यह सभी प्राक्रिया आॅनलाइन आयोजित होगी। अभी फिलहाल स्टेट लेवल काउंसलिंग की गणना की जा रही है। आॅल इंडिया काउंसलिंग के लिए आज से आॅनलाइन रजिस्टेÑशन शुरू हो रहे हैं इसमें अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक रजिस्टेÑशन और फीस जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *