न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुमित्रा देवी ने विधानसभा सचिवालय को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। दो लाइनों के इस्तीफे में सुमित्रा देवी ने सदस्यता छोड़ने की बात कही है, लेकिन पत्र में किसी कारण का जिक्र नहीं लिखा है। विधानसभा सचिवालय ने सुमित्रा देवी के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। इसके पहले बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लौधी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। एक हफ्ते में ही कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका लगा है। वही कांग्रेस ने इस पूरे मामले में खरीद फरोख्त करने का बड़ा आरोप बीजेपी पर लगाया है।