रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम एवं 1 नवंबर से राज्योत्सव राज्य अलंकरण कार्यक्रम हेतु जिला स्तर पर आवश्यक समन्वय हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर श्री मयंक चतुवेर्दी को नोडल अधिकारी एवं श्रीमती पद्िमनी भोई साहू, अपर कलेक्टर, रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी के सहायता हेतु श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर, गरियाबंद, श्री पी.सी. कोरी, डिप्टी कलेक्टर, मार्कफेड एवं श्री सुभाष राज, डिप्टी कलेक्टर, महासमुन्द को भी उनकी सहायता के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।