Sunday, October 6

उर्दू एवं अन्य भाषाएँ” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार बुधवार को

उर्दू एवं अन्य भाषाएँ” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार बुधवार को


भोपाल

उर्दू अकादमी द्वारा "उर्दू एवं अन्य भाषाएँ" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन बुधवार, 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से राज्य संग्रहालय में किया जाएगा। सेमिनार में देश के प्रसिद्ध विद्वान एवं वरिष्ठ साहित्यकार शामिल होगें।

अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेंहदी ने बताया कि सेमिनार दो सत्रों पर आधारित होगा, जिसकी अध्यक्षता डॉ. रज़िया हामिद और नईम कौसर करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार एवं निदेशक म.प्र. साहित्य अकादमी डॉ. विकास दवे ''अनुवाद परंपरा'' विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। अन्य वक्ताओं में डॉ. याक़ूब यावर-बनारस, खलील उर रहमान- दिल्ली, डॉ. नरेश-चंडीगढ़, अज़रा क़ैंसर नक़वी- अलीगढ़, डॉ. सैफ़ी सिरोंजी, डॉ. ज़फ़र महमूद- उज्जैन एवं डॉ. अशफ़ाक़ आरिफ़ शोध पेपर पेश करेंगे। दूसरे सत्र में "आज़ादी के अमृत महोत्सव" के तहत आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान राशि और प्रमाण-पत्र भी वितरित किए जाएँगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *