Saturday, December 13

कोरोना का सिर्फ 1 नया केस राजस्थान में, हिमाचल, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल? 

कोरोना का सिर्फ 1 नया केस राजस्थान में, हिमाचल, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल? 


नई दिल्ली
शनिवार को राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का सिर्फ एक नया मामला सामने आया। चिकत्सिा विभाग के अनुसार जयपुर में यह नया मामला सामने आया। इससे प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 54 हज़ार 450 पहुंच गई है। चार मरीजों के और स्वस्थ हो जाने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 453 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 44 सक्रिय मरीज हैं।  राज्य में सर्वाधिक 20 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि बीकानेर में दस, अजमेर में पांच, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर एवं उदयपुर में दो-दो तथा बारां में एक सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अब तक 8954 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।  हालांकि गत एक अगस्त से अब तक इसके किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 48 लाख 65 हजार 680 लोगों के नमूने लिए गए। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था। गुरुवार को कोरोना के 2 मामले सामने आए थे।

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या  बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई।  सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 32,039 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। तेलंगाना में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,72,203 हो गयी है । राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,963 हो गयी है।

जम्मू कश्मीर में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए जिससे शनिवार को कुल मामले बढ़कर 3,32,911 हो गए। इस दौरान महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 16 और कश्मीर संभाग से 135 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 79 नए मामले सामने आए तथा बारामूला में 14 मरीज संक्रमित पाए गए। तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 862 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 27,08,230 मामले हो गए, वहीं दस संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 36,214 हो गई। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,830 हो गई तथा महामारी से छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 3,757 हो गई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *