भोपाल
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सैनिक कल्याण संचालनालय भोपाल द्वारा ईदगाह हिल्स भोपाल कैंसर अस्पताल में 28 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से रक्तदान शिविर और जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यशवंत कुमार सिंह ने कहा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में हमारा छोटा सा सहयोग अन्य जरूरतमंदों का जीवन बचा सकेगा। कर्नल सिंह ने भोपाल में निवासरत भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।