Saturday, July 27

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित


रायपुर। नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल का आयोजन रायपुर के साइंस कालेज मैदान में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। यातायात पुलिस, रायपुर द्वारा यातायात निर्देशिका बनाया गया है, जिसके तहत कार्यक्रम में विभिन्न जिलों और रायपुर शहर से आने वाले वाहनों के सुचारू एवं सुविधापूर्वक आवागमन के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।
जिसमें धमतरी, गरियाबंद, कांकेर की ओर से आने वाले लोग वाहन पचपेड़ीनाका से रिंग रोड नंबर 01 होकर सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

महासमुंद, आरंग की ओर से आने वाले लोग वाहन तेलीबांधा थाना चौंक से पचपेड़ीनाका होकर रिंग रोड नंबर 01 से सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन लोग विधानसभा चौक ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर 03 होकर राजू ढाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा पचपेड़ीनाका चौंक, रायपुरा चौंक, अरिहंत नगर चौंक से आमानाका थाना तिराहा होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

बिलासपुर की ओर से आने वाले लोग वाहन भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 02 होकर टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले लोग वाहन टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ से कांगेरवेली अकादमी होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
इसी तरह रायपुर शहर से आने वाले लोग वाहन शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक से आश्रम तिराहा, अनुपम गार्डन चौक होकर साइंस कालेज मैदान पार्किंग, आयुर्वेदिक कालेज मैदान पार्किंग या एनआईटी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *