रायपुर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के महामंत्री महेश देवांगन ने आज पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी के निदेर्शानुसार जशपुर जिले के पत्थलगाँव की 15 अक्टूबर की हृदय विदारक घटना की विस्तृत जाँच के लिए 12 सदस्यीय विशेष जाँच समिति का गठन किया है।
अनोज गुप्ता – (अध्यक्ष), आशीष उपाध्याय, श्रीमती गायत्री बघेल, जय भगवान अग्रवाल, श्रीमती बबली पैकरा, नवल राठिया, जफिर चिशती, विजय शर्मा, पिंटू सिंह, हैपी भाटिया, अनिरुद्ध गुप्ता व प्रिंकल दास अपनी जांच कर एक सप्ताह में अपनी जाँच पार्टी अध्यक्ष को सौपेंगे।