भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अब विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस ने तेल की कीमतों को कम करने की मांग करते हुए शनिवार सुबह राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने फोर व्हीलर गाड़ियों को सांकेतिक रूप से धक्का मारकर चलाते हुए भाजपा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस का कहना है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 21 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। शनिवार 27 जून को भी पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा हो गया। भोपाल में पेट्रोल 88 रुपए 3 पैसे और डीजल 79.82 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।