Saturday, July 27

पुलिस ने मुझे एनकाउंटर की धमकी दी- अमरोहा में BSP प्रत्‍याशी ने लगाया आरोप

पुलिस ने मुझे एनकाउंटर की धमकी दी- अमरोहा में BSP प्रत्‍याशी ने लगाया आरोप


 अमरोहा  

बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर बिना इजाजत चुनावी सभा के आयोजन की सूचना के बाद मंगलवार रात हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के साथ वहां मौजूद कुछ युवकों ने अभद्रता की। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस व बसपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद बसपा प्रत्याशी नवेद अयाज ने पुलिस पर उनके कार्यालय में तोड़फोड़ व मौजूद भीड़ को दौड़ाने का आरोप लगाया। नवेज ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्‍हें एनकाउंटर की धमकी दी। उन्‍होंने कहा कि इस घटना के पीछे सपा विधायक और प्रशासन का हाथ है। भाजपा भी इसमें शामिल है। उन्‍होंने पुलिस पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव प्रचार के लिए जुटे उनके कार्यकर्ताओं पर बेवजह लाठीचार्ज का आरोप लगाया। कहा कि कार्यक्रम की सूचना पहले ही प्रशासन को दी जा चुकी थी। घटना के बाद मौके पर घंटों तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

घटना मंगलवार रात शहर कोतवाली क्षेत्र में बिजनौर रोड की है। यहां अमरोहा सदर सीट से बसपा प्रत्याशी नवेद अयाज का चुनाव कार्यालय है। बताया जा रहा है कि रात नौ बजे यहां बसपा प्रत्याशी की चुनावी सभा होनी थी। लेकिन, इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना पर रज्जाक बाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। आरोप है कि अनमुति मांगने पर कार्यालय में मौजूद युवकों ने चौकी प्रभारी से अभद्र व्यवहार किया। चौकी प्रभारी ने सूचना आला पुलिस अधिकारियों को दी। थोड़ी देर में ही फोर्स मौके पर पहुंच गया। बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में रखी कुर्सियां तोड़कर मौजूद लोगों को दौड़ा लिया। चुनाव कार्यालय भी बंद करा दिया। उधर, पूरे घटनाक्रम के बीच मौके पर हंगामे के हालत बन गए । सूचना पर सीओ सिटी भी आ गए। बसपा प्रत्याशी नवेद अयाज व समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *