मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासत शुरू हो गई है… भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है… दरअसल निष्कासन के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियां बताई जा रही हैं । इससे पहले प्रेमचंद गुड्डू कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ गुड्डू ने बगावत भी शुरू कर दी थी । इसी के बाद से लगातार पूर्व सांसद प्रमचंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को बीजेपी ने नोटिस जारी किया था। वहीं नोटिस का जवाब देते हुए उन्होने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को कहा था कि वे 9 फरवरी को ही भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। इस पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि उनका इस्तीफा आज तक नहीं मिला। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमचंद सांवेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सीट पर मैदान में उतर कर मंत्री और अब भाजपा में शामिल तुलसी सिलावट को चुनौती देंगे। सिलावट कांग्रेस के टिकट पर सांवेर सीट से जीते थे। कमल नाथ भी पिछले दिनों इस बारे में क्षेत्रीय विधायकों और नेताओं को इस बारे में समझाइश दे चुके हैं।