फ्रेंच हैकर Robert Baptiste ने बीती रात ट्वीट कर कहा था कि भारत के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप में सिक्योरिटी की दिक्कत है. हालांकि, हैकर ने इस दिक्कत के बारे में नहीं बताया था. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोग्य सेतु ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि ऐप कैसे लोकेशन और यूजर इंफॉर्मेशन कलेक्ट करता है.
fddhdh