Saturday, July 27

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2022 : रीट, अलवर बर्बरता, किसानों की जमीन नीलामी मुद्दों पर हंगामा तय

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2022 : रीट, अलवर बर्बरता, किसानों की जमीन नीलामी मुद्दों पर हंगामा तय


 जयपुर
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हुआ है। पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण हुआ। राजस्थान की राजनीति के जानकारों की मानें तो राजस्थान विधानसभा बजट 2022 हंगामेदार रहने की संभावना है। Rajasthan assembly budget session 202
2 राजस्थान विधानसभा में विपक्षी खेमा कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को रीट, अलवर बालिका केस, किसानों की जमीन नीलाम व कोरोना मुआवजे जैसे मुद्दों पर घेर सकती है।

 रीट पेपर लीक केस राजस्थान रीट पेपर लीक केस राजस्थान राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष के पास प्रमुख मुद्दों में से एक है रीट पेपर लीक प्रकरण। राजस्थान में 26 सितम्बर को रीट 2021 परीक्षा हुई थी, मगर यह परीक्षा पेपर लीक की भेंट चढ़ गई। एसओजी जांच में इसका खुलासा हुआ तो राजस्थान सरकार ने दो दिन पहले ही रीट 2021 लेवल 2 की परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है।

विपक्ष इस मुद्दे पर भी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का विधानसभा में घेराव कर सकता है। जनवरी 2022 को अलवर के तिजारा फाटक पर एक नाबालिग बालिका लहूलुहान हालत में मिली थी। बच्ची का जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में ऑपरेशन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *