भोपाल
शहर में धनतेरस और दीपावली पर एक बार फिर रियल एस्टेट सहित अन्य सेक्टरों के बाजारों में बूम देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन में लोग अपने घर, मकान, दुकान और प्लॉट की रजिस्ट्री करा रहे हैं। ऐसे में पंजीयन विभाग ने अवकाश के दिन कार्यालय खोलने सहित इस पूरे सप्ताह रजिस्ट्री कराने के लिए स्लॉट बढ़ा दिए हैं। इससे रोजाना 550 से अधिक रजिस्ट्रियां हो सकेंगी। बताया जा रहा है कि राजधानी में लगातार हो रही रजिस्ट्री को लेकर लोगों के रुझान को देखते हुए शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय खोले गए हैं, जिससे लोग आसानी से अपना काम करवा सकें। शनिवार को सुबह से ही शहर के तीन रजिस्ट्री कार्यालयों में वकीलों, वेंडर और लोगों की भीड़ देखने को मिली। इसी तरह, 31 अक्टूबर रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे।बीते दिनों शहर में 450 से अधिक रजिस्ट्रियां हुई थीं। ऐसे में आज और कल अवकाश के दिनों में करीब एक हजार रजिस्ट्री होने की उम्मीद है। इसके अलावा, शनिवार और रविवार को बिजली बिल भुगतान केंद्र भी खोले गए हैं, ताकि लोग आसानी से अपने बिजली बिल जमा कर सकें।
