Saturday, July 27

मप्र बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, तीन महीने का बिल होगा आधा

मप्र बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, तीन महीने का बिल होगा आधा


भोपाल। मध्‍य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान करते हुए कहा कि घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल काफी ज्यादा आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रुपए आया है, उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रुपए बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा, जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे। उन्‍होंने कहा कि 100-400 रुपए बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपए का फायदा होगा, जिसका वहन सरकार करेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकटकाल में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिल आधे कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *