Saturday, March 15

सामने आया सुशांत का एक नया Video और 11 घंटे तक हुई दोस्त रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

सामने आया सुशांत का एक नया Video और  11 घंटे तक हुई दोस्त रिया चक्रवर्ती से पूछताछ


मनोरंजन डेस्क. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति खुलकर सामने आ रही है। कई सेलेब्स इंडस्ट्री में गुटबाजी का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इस बीच मुंबई पुलिस सुशांत की मौत को सिर्फ सुसाइड मानकर नहीं चल रही है। वह इसे आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से भी जांच कर रही है। इसलिए सुशांत के मैनेजर से पूछताछ के बाद गुरुवार को सुशांत की दोस्त और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लगभग 11 घंटे पूछताछ की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से रिया सबसे ज्यादा सुशांत के करीब थीं और दोनों नवंबर में शादी भी करने वाले थे, लेकिन अचानक सुशांत के सुसाइड करने से फैंस के साथ-साथ उनके करीबी भी हैरान हैं। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कुछ महीनों में सुशांत ने लगभग 6-7 फिल्में साइन की थी, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। हालांकि, वह जून से एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे। वहीं, उनके एक नौकर ने बताया कि उन्होंने मई में सभी नौकरों को सैलरी देते हुए कहा था कि बस, अब आगे वह सैलरी नहीं दे पाएंगे।

दूसरी तरफ, सुशांत का एक वीडियो सामने आया और दावा किया जा रहा है कि यह उनका अंतिम वीडियो है। इस वीडियो में वह मजाकिया अंदाज में एक्टिंग कर रहे हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करने में लगे हुए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *