जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच लगातार कांग्रेस के कई बड़े नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से संपर्क करने में लगे हुए हैं। दरअसल, रविवार 12 जुलाई से सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी सत्ता हाथ से कहीं फिसल ना जाए इसका डर सताने लगा है।
इसी बीच एक सरप्राइज करने वाली खबर सामने आ रही है कि सचिन पायलट ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से बात की। जबकि पायलट के समर्थन में खड़े बागी विधायक खुद को अयोग्य ठहराए गए नोटिस के खिलाफ अदालत पहुंच गए हैं। पी. चिदंबरम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हां, सचिन ने मुझसे फोन पर बात की है।
“पी. चिदंबरम ने कहा कि “मैंने उन्हें सलाह दी कि राजस्थान के नेतृत्व ने सार्वजनिक रूप से उन्हें एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था और अभी भी सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। मैंने उन्हें इस मसले के सुलझाने के लिए कहा।”
इसके पहले कांग्रेस के कई सीनियर लीडर ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पायलट ने किसी को कोई खास तवज्जों नहीं दी।