न्यूज डेस्क- कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में नेताओं और उनके समर्थकों का आना जाना लगा हुआ है। भिंड से बीजेपी की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। संजू जाट अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर पहुंची। जहां कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। कांग्रेस में शामिल होने के बाद संजू जाटव ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हुआ। जनपद अध्यक्ष पद पर रहते हुए बीजेपी मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा। इसी कारण वो कांग्रेस में आई है। संजू जाटव ने कहा कि वो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती है।
शिवराज सरकार का घोटाला उजागर करेंगे मिर्ची बाबा
संजू जाटव के साथ आए मिर्ची बाबा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ सवैद अन्याय करती है। प्रदेश को कमलनाथ की जरूरत है। बीजेपी ने प्रदेश में घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया है। बाबा ने कहा कि वो आने वाली 28 तारीक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खिलाफ घोटाले को पत्रकार वार्ता के जरिए उजागर करेंगे
Edit By RD Burman