न्यूज डेस्क- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए 90 फीसदी मानदेय की मांग को मान लिया है। इस संबंध में मंत्रालय से आदेश भी जारी हो चुके है। जारी आदेश के तहत अकादमी के 106 और प्रदेश के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालयों में पदस्थ 434 कर्मचारियों को प्रावधानित नियमित पद का 90 फीसदी मानदेय का लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से विभाग में पदस्थ संविदाकर्मियों के मानदेय में 5 से 15 हजार रुपयों का इजाफा होगा। आदेश के बाद कर्मचारियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
