न्यूज डेस्क- सागर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जल-सत्याग्रह पर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने सफाई देते हुए कहा की कार्यकर्ताओं और समर्थकों का प्रदर्शन एक सामान्य प्रक्रिया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सागर से तीस साल पहले प्रकाश जैन को नेतृत्व का मौका मिला था, तीस साल से विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष सभी बीजेपी से है। इसके बाद भी सागर को नेतृत्व का मौका नहीं मिलने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया। जिसके चलते कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। लेकिन समझाने के बाद सभी कार्यकर्ता मान गए और प्रदर्शन बंद कर दिया।
शैलेंद्र जैन, विधायक सागर