भोपाल. 8 महीने से फरार कुख्यात बदमाश शेखर लोधी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी साईं कृष्णा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शेखर लोधी 18 अलग-अलग मामलों में आरोपी है और 2019 में हत्या करने के बाद से वह फरार था। इनपुट के आधार पर आरोपी को रातीबड़ इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी के मुताबिक, जब आरोप को पुलिस गिरफ्तार करने पुहंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से 32 बोर पिस्टल बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंडीदीप से सिहोर की तरफ भागने की फिराक में था और उस पर 20 हज़ार का इनाम भी था।