भोपाल. सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की। शिवराज ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ‘माननीय उपराष्ट्रपति से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौजन्य भेंट की और मध्यप्रदेश में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन एवं खरीदी व कोरोना की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया’।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि ‘नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंटकर मध्य प्रदेश के बासमती चावल के #GI टैग के संबंध में अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि शिवराज अपनी कैबिनटे विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे के सिलिसले में केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। सूत्रों के मुताबिक, वे जल्द ही दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।