Wednesday, April 30

त्यौहारी भीड़ फिर कहीं भारी न पड़ जाए..?

त्यौहारी भीड़ फिर कहीं भारी न पड़ जाए..?


रायपुर
त्यौहारी सीजन में सड़कों पर बढ़ती भीड़ और लोगों की लापरवाही फिर कहीं भारी न पड़ जाए। कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोग वैक्सीनेशन के बाद तो यह मानकर चल रहे हैं कि वे सुरक्षित हैं लेकिन ऐसा नहीं है। कल रायपुर में फिर 10 कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी विभाग की ओर से दी गई है। यह दो माह बाद जरूर है लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से  6 लोग मोबाइल बंद कर के गायब हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों में 4 लोग बाहर से लौटे हैं।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र-ओड़िशा से लौटे 4 संक्रमित मरीज मिले हैं, सर्वाधिक मामले फाफाडीह में मिले हैं जहां 3 कोरोना के केस पाए गए हैं। बता दें कि बीते 18 दिन में 44 नए केस सामने आए हैं, त्यौहारी सीजन में भीड़ बढऩे से कोरोना का खतरा भी बढ़ा हुआ है।इधर राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है, छह माह बाद कोरोना से मौत का मामला सामने आया है, मृतक का कोविड टेस्ट 17 अक्टूबर को पॉजिटिव आया था। मृतक बैंक का कर्मचारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *