न्यूज डेस्क- राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीएम अनिल मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनिल मिश्रा मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भोपाल में ही थे। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अनिल मिश्रा भोपाल के गांधीनगर में बने घर में आइसोलेट हुए है। साथ ही मिश्रा ने अपने परिवार के सदस्यों को भाई के घर भिजवाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है। जिस कारण वो राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद भोपाल नहीं आ पाए थे। सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान वहां मौजूद थे। 121 विधायकों के साथ सिंधिया की चर्चा के दौरान भी अनिल मिश्रा मौजूद रहे। शपथ ग्रहण और वर्चुअल रैली के दौरान अनिल मिश्रा का बीजेपी कार्यालय में आना जाना लगा रहा। इस दौरान मिश्रा करीब एक हजार लोगों के संपर्क में आए थे। अनिल मिश्रा के संक्रमित होने के बाद बीजेप प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो कम से कम कार्यलय में आए और जो आ रहे है वो मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करें।
Edit By RD Burman