न्यूजडेस्क(ग्वालियर)– पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधियां के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया हैं। पर्चों पर सिंधिया के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर गद्दार बताया बताया हैं। साथ ही सिंधिया पर चोरों की गैंग चलाने का भी आरोप पर्चे में लगाया गया हैं। लक्ष्मणपुरा के रहने वाले अशोक धवन ने महाराजा बाड़ा समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर ये विवादित पोस्टर लगाए हैं। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बाल्मिक समाज के नेताओं पर सफाई कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ शहर में लगे विवादित पोस्टर की शिकायत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
Edit By RD Burman