Friday, December 13

“मास्क ही है जिंदगी” अभियान में अभी तक 10 लाख 84 हजार 262 मास्क वितरित

“मास्क ही है जिंदगी” अभियान में अभी तक 10 लाख 84 हजार 262 मास्क वितरित


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे "मास्क ही है जिंदगी" अभियान में 8 फरवरी तक 10 लाख 84 हजार 262 मास्क वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों द्वारा "रोको-टोको" अभियान में अभी तक 10 लाख 31 हजार 81 घरों में संपर्क किया जा चुका है। नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। लगभग 14 हजार 63 ऑनलाइन चर्चाएँ आयोजित की गई हैं। संचार के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहरों में होर्डिंग और वॉल-पेंटिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लायी जा रही है।

405 मास्क बैंक स्थापित

अभी तक नगरीय निकायों में 405 मास्क बैंक स्थापित किये गये हैं। स्थापित "मास्क बैंकों" में नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा जन-सहयोग से 4 लाख 11 हजार 109 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं।

8 फरवरी को 22 हजार 911 मास्क वितरित

मंत्री सिंह ने बताया है कि 8 फरवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 22 हजार 911 मास्क वितरित किये गये हैं। भोपाल संभाग के नगरीय निकायों में 2 हजार 640, चंबल में 753, ग्वालियर में 829, इंदौर में 1575, जबलपुर में 4 हजार 381, नर्मदापुरम् में 1098, रीवा में 3 हजार 705, सागर में 4 हजार 971, शहडोल में 798 और उज्जैन संभाग के नगरीय निकायों में 2 हजार 161 मास्क वितरित किये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *