Friday, December 13

T20 World Cup 2021 Points Table: PAK और इंडिया से आगे निकला अफगानिस्तान 

T20 World Cup 2021 Points Table: PAK और इंडिया से आगे निकला अफगानिस्तान 


 नई दिल्ली 
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अभी तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप-1 की सभी टीमें अपने-अपने हिस्से का पहला मैच खेल चुकी हैं, जबकि ग्रुप-2 के अभी दो ही मैच खेले गए हैं। ग्रुप-2 में 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ग्रुप-2 में अफगानिस्तान टॉप पर पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड को आज अपना पहला मैच खेलना है। 
 
अफगानिस्तान नेट रनरेट के मामले में सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट भी काफी ज्यादा है। स्कॉटलैंड सबसे खराब नेट रनरेट के साथ ग्रुप-2 में सबसे आखिरी पायदान पर है। ग्रुप-1 की बात करें तो इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं। नेट रनरेट के हिसाब से टॉप पर इंग्लैंड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *